हरियाणा के कैथल से पाकिस्तानी एजेंट गिरफ्तार, पंजाब का छात्र पाकिस्तान को दे रहा था सेना की जानकारी

दैनिक सांध्य बन्धु कैथल। हरियाणा के कैथल से एक बार फिर जासूसी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पाकिस्तान के लिए खुफिया जानकारी साझा करने के आरोप में एक 25 वर्षीय युवक देवेंद्र सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब के पटियाला स्थित खालसा कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस का छात्र है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि देवेंद्र नवंबर 2024 में धार्मिक यात्रा के बहाने करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान गया था, जहां उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारियों ने हनीट्रैप में फंसाकर अपने जाल में फंसा लिया।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला कि देवेंद्र ने पटियाला की सैन्य छावनी से जुड़ी जानकारी, फोटो और संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान को भेजीं। आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर हथियारों की तस्वीरें भी अपलोड की थीं, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ और उसे हिरासत में लिया गया।

कैथल की पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि ISI ने उसे प्रभावित करने और जानकारी जुटवाने के लिए भारी रकम भी खर्च की। पुलिस ने उसके मोबाइल और बैंक खातों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

ढिल्लों की गिरफ्तारी कुछ ही दिन पहले पानीपत से पकड़े गए नौमान इलाही की गिरफ्तारी के बाद हुई है। नौमान भी पाकिस्तान के लिए काम कर रहा था और अपने बहनोई और कंपनी ड्राइवर के खातों से पैसा लेता था।

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया ऑपरेशन ‘सिन्दूर’ के बाद युद्धविराम लागू है, लेकिन देश के भीतर ISI के नेटवर्क को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अब और ज्यादा सतर्क हो गई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post