दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने में क्राइम ब्रांच को एक और सफलता हाथ लगी है। बेलबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत भानतलैया में छत्तीसगढ़ से आए एक गांजा तस्कर को क्राइम ब्रांच ने रंगे हाथों पकड़कर उसके पास से करीब दो किलो गांजा बरामद किया है। आरोपी को बेलबाग पुलिस के हवाले कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।File Photo
प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक गांजा बेचने की फिराक में भानतलैया पानी की टंकी के पास खड़ा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिए के आधार पर युवक को घेर लिया। पूछताछ और तलाशी के दौरान युवक के पास से करीब दो किलो गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो. मवाज गनी, निवासी महोदा पारा, रायपुर (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह गांजा बिक्री के लिए जबलपुर आया था और स्थानीय स्तर पर सप्लाई की योजना बना रहा था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी का पहले भी किसी तस्करी गिरोह से संबंध रहा है या नहीं।
आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में एएसआई कैलाश मिश्रा, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, हितेंद्र रावत, आरक्षक रीतेश शुक्ला, पंकज सिंह, रंजीत यादव और प्रमोद सोनी की सराहनीय भूमिका रही।