दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शुक्रवार को ग्वालियर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। यह चोर चोरी की बाइक से घूम रहे थे और पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन सतर्क जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने शहर से चोरी की 10 बाइक शंकरपुर के एक खंडहर में छिपा रखी हैं।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शंकरपुर के खंडहर में दबिश दी, जहां से चोरी की 10 बाइक बरामद हुईं। पकड़ी गई बाइकें पूरी तरह से शहर से चुराई गई थीं। पुलिस अब इस गिरोह से अन्य वाहन चोरी के मामलों में पूछताछ कर रही है।
शुक्रवार शाम एसआई रामचंद्र शर्मा, एएसआई पूरन सिंह और प्रधान आरक्षक कौशलेश शर्मा नवगृह मंदिर के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी मुरैना की तरफ से तीन युवक एक बाइक पर आते दिखे। पुलिस को देखकर वे बाइक मोड़कर भागने लगे। आरक्षक ध्रुव गुर्जर और रुस्तम सिंह ने उनका पीछा किया और बहोड़ापुर थाना पुलिस की मदद से पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान ध्रुव उर्फ विवेक गुर्जर पुत्र राजवीर गुर्जर, प्रदीप गुर्जर पुत्र मोहन सिंह गुर्जर (दोनों निवासी नूराबाद मुरैना) और नरेन्द्र सिंह गुर्जर पुत्र बालिस्टर सिंह गुर्जर निवासी बानमौर मुरैना के रूप में हुई है।
पकड़े गए चोरों ने बताया कि वे चोरी की बाइकें बेचने के इरादे से खंडहर में पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने कुछ बाइक पहले ही बेच दी हैं।
पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने हाल ही में छह चोरी की बाइक अन्य जगहों पर बेची हैं। इनकी बरामदगी के लिए पुलिस की चार टीमें रवाना कर दी गई हैं।