दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। खंडवा जिले में महिला के साथ हुई बर्बरता और मौत को लेकर मध्यप्रदेश की राजनीति गरमा गई है। रविवार को भोपाल स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और विधायक आरिफ मसूद ने राज्य सरकार पर तीखे सवाल दागे।
अरुण यादव ने कहा कि खंडवा में एक महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी बच्चेदानी तक निकाल दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह क्षेत्र भाजपा नेता और मंत्री विजय शाह का है, ऐसे में अब यह देखना होगा कि सरकार इस जघन्य मामले में क्या कार्रवाई करती हैं।
वहीं, विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि यदि हर निर्णय कोर्ट को ही लेना है, तो फिर सरकार का औचित्य क्या है? उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था को विफल बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश अब देश का ऐसा राज्य बन गया है जहां सबसे ज्यादा यौन शोषण के मामले सामने आ रहे हैं।
विजय शाह के ऑपरेशन सिंदूर वाले बयान को लेकर भी कांग्रेस ने सरकार को घेरा। आरिफ मसूद ने कहा कि 10 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन न तो मंत्री विजय शाह पर कोई कार्रवाई हुई और न ही सरकार की तरफ से कोई स्पष्टीकरण आया। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट तक ने उनके बयान को निंदनीय बताया है, तब भी सरकार की चुप्पी कई संदेह खड़े करती है।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो विपक्ष अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए हर वैधानिक कदम उठाएगा।