News Update: राहुल गांधी ने मानी ऑपरेशन ब्लू स्टार में कांग्रेस की गलती, कहा- इतिहास की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं

बॉस्टन (अमेरिका)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली बार सार्वजनिक मंच से माना है कि 1984 में हुआ ऑपरेशन ब्लू स्टार एक गलती थी। अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान सिख युवक द्वारा पूछे गए सवाल पर राहुल ने कहा कि 80 के दशक में कांग्रेस से जो भी गलतियां हुईं, उनकी जिम्मेदारी लेने के लिए वे तैयार हैं।

इस बातचीत का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद भारतीय राजनीति में हलचल मच गई। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि अब राहुल गांधी की आलोचना सिर्फ भारत में नहीं, विदेशों में भी हो रही है।

सिख युवक ने कांग्रेस राज पर उठाए सवाल

कार्यक्रम में मौजूद एक सिख युवक ने राहुल से सवाल करते हुए कहा, "आप सिखों की बात करते हैं, लेकिन डर भी पैदा करते हैं कि बीजेपी क्या करेगी। हमें अभिव्यक्ति की आज़ादी चाहिए, जो कांग्रेस के शासन में नहीं थी। आनंदपुर साहिब रेजोल्यूशन दलितों के अधिकारों की बात करता है, लेकिन कांग्रेस ने उसे अलगाववादी घोषित कर दिया।"

जो हुआ, गलत था - राहुल गांधी

इस पर राहुल गांधी ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि सिख किसी चीज़ से डरते हैं। जो कुछ 80 के दशक में हुआ, वह गलत था। मैं तब पार्टी में नहीं था, लेकिन कांग्रेस के इतिहास की जो भी गलतियां हैं, मैं उनकी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।”

सिख दंगों में 3 हजार से ज्यादा की मौत

गौरतलब है कि 1984 में इंदिरा गांधी सरकार ने पंजाब में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया था, जिसमें भिंडरावाले की मौत हुई और अकाल तख्त को भारी नुकसान पहुंचा। इसके बाद इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई, जिसके बाद देशभर में सिख विरोधी दंगे भड़क उठे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इन दंगों में 3,000 से अधिक सिख मारे गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post