दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में रविवार को सेना की एक गाड़ी दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। यह वाहन करीब 600 फीट गहरी खाई में जा गिरा, जिससे उसमें सवार तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है।
नेशनल हाईवे पर पहले ही था अलर्ट
प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही जम्मू-श्रीनगर हाईवे (NH-44) पर सफर को लेकर अलर्ट जारी किया था। शुक्रवार को रामबन में बादल फटने और मडस्लाइडिंग के चलते यह मार्ग बंद कर दिया गया था, लेकिन रविवार को काफिले के साथ जा रही यह सेना की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
सेना, पुलिस, SDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। खाई में उतरने के लिए रस्सियों की मदद ली जा रही है। हादसे में सेना का वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि जवानों का सामान और जरूरी दस्तावेज भी नीचे गिरे मिले हैं।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे कई हादसे
4 जनवरी 2025: बांदीपोरा जिले में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 4 जवानों की मौत, 2 घायल।
24 दिसंबर 2024: पुंछ जिले में 350 फीट गहरी खाई में वैन गिरने से 5 जवानों की मौत, 18 जवान थे सवार।
सवालों के घेरे में सैन्य परिवहन व्यवस्था
लगातार हो रहे इन हादसों ने सेना की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था और हाईवे सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दुर्गम इलाकों में सेना की तैनाती के चलते ऐसे हादसे अकसर सामने आते हैं, लेकिन हर बार कीमत बहादुर जवानों की जान से चुकानी पड़ती है।