दैनिक सांध्य बन्धु कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2025 के 53वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी हैं। यह मुकाबला आखिरी गेंद तक रोमांच से भरा रहा, जहां राजस्थान को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे, लेकिन शुभम दुबे केवल 2 रन ही बना सके और जोफ्रा आर्चर रनआउट हो गए।
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन बनाए। टीम की ओर से आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों में नाबाद 57 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। रिंकू सिंह ने 6 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए, जबकि अंगकृष रघुवंशी (44), रहमनुल्लाह गुरबाज (35) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (30) ने अहम योगदान दिया।
राजस्थान की ओर से कप्तान रियान पराग ने अकेले दम पर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। उन्होंने 45 गेंदों पर 95 रन बनाए और IPL इतिहास में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने मोइन अली के ओवर में 5 और वरुण चक्रवर्ती के ओवर की पहली गेंद पर छठा छक्का जमाया। लेकिन उनके इस रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बावजूद टीम जीत से एक रन दूर रह गई।
राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 34, शिमरोन हेटमायर ने 29 और शुभम दुबे ने नाबाद 25 रन बनाए। गेंदबाजी में कोलकाता के लिए मोइन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके। राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर, युद्धवीर सिंह, महीश तीक्षणा और रियान पराग को एक-एक विकेट मिला।
प्लेइंग इलेवन:
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।
इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षित राणा।
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे।