Jabalpur News: क्रेडिट कार्ड के झांसे में फंसीं रिटायर्ड बैंक मैनेजर, फोन हैक कर ठगों ने उड़ाए सवा छह लाख रुपये

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र की एक सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक साइबर ठगी का शिकार हो गईं। ठगों ने क्रेडिट कार्ड का झांसा देकर उनका मोबाइल फोन हैक किया और ओटीपी हासिल कर खाते से सवा छह लाख रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बिलहरी राजुल टाउनशिप निवासी चैताली मित्रा (69), जो कि पंजाब नेशनल बैंक से रिटायर्ड प्रबंधक हैं, को 25 अप्रैल को एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए उनके कर्मचारी कोड का हवाला दिया और नया क्रेडिट कार्ड जारी करने की बात कही। इसके बाद वीडियो कॉल पर चैताली मित्रा को उनके निजी विवरण दिखाए गए और उनसे 'वेरिफिकेशन' के नाम पर भेजा गया ओटीपी मांगा गया।

चैताली मित्रा ने ओटीपी साझा कर दिया, जिसके बाद ठग ने जल्द कार्ड पहुंचने का भरोसा देकर कॉल काट दिया। दो दिन बाद जब उन्होंने बैंक ऐप खोलने की कोशिश की, तो वह लॉगिन नहीं हो रहा था। ऐप को दोबारा इंस्टॉल करने के बाद जब उन्होंने लॉगिन किया तो पता चला कि 26 अप्रैल को तीन किश्तों में कुल सवा छह लाख रुपये किसी अज्ञात नंबर पर ट्रांसफर किए जा चुके हैं।

पीड़िता ने गोराबाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ठग के मोबाइल नंबर के आधार पर जांच कर रही है और साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post