शादी के मंडप में पहुंची प्रेमिका, बोली – 'मुझे इनविटेशन क्यों नहीं दिया?', फिर किया हंगामा

दैनिक सांध्य बन्धु कौशांबी (उत्तर प्रदेश)। शादी के मंडप में उस वक्त हंगामा मच गया, जब दूल्हा फेरे ले ही रहा था कि अचानक उसकी पूर्व प्रेमिका वहां आ धमकी। घटना उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवती ने शादी रुकवाते हुए मंच पर ही दूल्हे को ललकारा – "अगर मुझसे शादी की है तो निभाओ, वरना अंजाम बुरा होगा।"

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चायल तहसील के रसूलपुर नेवादा निवासी नरेश पुत्र रामलाल की शादी कोखराज क्षेत्र की एक युवती से तय हुई थी। तिलक समारोह 28 अप्रैल को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुआ। दुल्हन पक्ष की ओर से दहेज स्वरूप बाइक, 51,000 रुपए नगद, कपड़े, फल और अन्य उपहार दिए गए थे। 1 मई को बारात धूमधाम से पहुंची, द्वारचार और भोजन की रस्में भी शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गईं।

लेकिन जैसे ही शादी की मुख्य रस्में शुरू होने वाली थीं, रात करीब तीन बजे नरेश की पुरानी प्रेमिका वहां पहुंच गई। उसने मंच पर चढ़ते ही शादी रुकवा दी और दूल्हे को धमकाने लगी। मामला इतना बिगड़ गया कि फेरे रोकने पड़े और पुलिस तक बुलानी पड़ी।

मामला कोखराज थाना की टेढ़ीमोड़ पुलिस चौकी तक पहुंचा, जहां दोनों पक्षों को बैठाया गया। दुल्हन के पिता का आरोप है कि चौकी प्रभारी मनीष पाल, दूल्हे के पक्ष से मिले हुए हैं और उनके परिवार पर ही समझौते का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शादी में करीब पांच लाख रुपये खर्च हो चुके हैं और उनकी बेटी की सामाजिक प्रतिष्ठा भी खराब हो गई है।

दुल्हन के पिता ने पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने नुकसान की भरपाई की भी अपील की है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post