दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। गुरुवार देर रात इंदरगंज थाना क्षेत्र स्थित गुरुद्वारे के पीछे बनी चौपाटी पर स्थित एक सोया चाप की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण गैस सिलेंडर में लीकेज बताया जा रहा है। घटना के वक्त चौपाटी पर भारी भीड़ मौजूद थी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जैसे ही दुकान से आग की लपटें उठीं, पास में चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इंदरगंज टीआई दीप्ति तोमर ने बताया कि दुकान में रखे गैस सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी, जिससे आग भड़की। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। अनुमान है कि आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
सौभाग्यवश इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।