दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी के अयोध्या नगर स्थित अरेंडी रोड पर आरपीएच गुरुकुल नामक एक निजी स्कूल बिना वैध मान्यता के संचालित होते पकड़ा गया। यह खुलासा तब हुआ जब कक्षा 2 में पढ़ रहे छात्र दिव्यांशु लोधी के पिता शेषराम लोधी ने स्कूल से टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) मांगी। स्कूल प्रबंधन ने बहाने बनाकर टीसी देने से इनकार किया, जिसके बाद शेषराम को पता चला कि स्कूल के पास किसी भी कक्षा के लिए मान्यता ही नहीं है।
शेषराम लोधी ने बताया कि वह एक साल पहले गार्ड की नौकरी मिलने पर भोपाल आए थे। बच्चों की पढ़ाई के लिए पास में ही आरपीएच स्कूल में दाखिला कराया, पर अब पता चला कि स्कूल अवैध रूप से संचालित हो रहा है। जब उन्होंने सवाल उठाए तो स्कूल ने उन्हें चुप रहने के बदले 15 हजार रुपए का ऑफर दिया और दबाव बनाने की कोशिश की।
शेषराम ने स्कूल की चैटिंग और बातचीत की रिकॉर्डिंग बतौर सबूत इकट्ठा कर ली है, जिसमें स्पष्ट है कि उनके बेटे को बाकायदा कक्षा 2 में पढ़ाया जा रहा था। अब स्कूल दावा कर रहा है कि सिर्फ केजी तक की ही कक्षाएं हैं और बड़े बेटे को कोचिंग दी जा रही थी।
जिला शिक्षा अधिकारी एन.के. अहिरवार ने कहा कि अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मामले की जानकारी लेकर जांच की जाएगी। बिना मान्यता के कोई भी स्कूल चलाना गैरकानूनी है और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।