दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अब रेलवे स्टेशनों पर गुम या चोरी हुए मोबाइल की शिकायत केवल जीआरपी ही नहीं बल्कि आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) भी सुलझाएगी। पमरे (पश्चिम मध्य रेलवे) के अंतर्गत आरपीएफ को डिजिटल सतर्कता के तहत नई जिम्मेदारी मिली है। इसके लिए आरपीएफ ने सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल पर अपना खाता खोल लिया है।
सीईआईआर पोर्टल मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर के आधार पर चोरी या गुम मोबाइल को ब्लॉक, ट्रैक और रिकवर करने की सुविधा देता है। यह प्रणाली न केवल मोबाइल की बरामदगी में मदद करती है, बल्कि चोरी या अवैध बिक्री पर भी रोक लगाती है।
भोपाल मंडल की आरपीएफ साइबर सेल ने इस पोर्टल के माध्यम से पहली बार एक यात्री का चोरी हुआ मोबाइल फोन बरामद कर उसे लौटाया। इस सराहनीय कार्य को यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Tags
jabalpur