Jabalpur News: गाय ने चबाया सुअरमार बम, फटा जबड़ा – हालत नाजुक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरिया में एक दर्दनाक हादसे में एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया गया कि चराई के दौरान गाय ने चारे में छिपा सुअरमार बम चबा लिया, जिससे उसका जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद से गाय की हालत नाजुक बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम टिकरिया निवासी राजकुमार पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी जमीन हार क्षेत्र में खाली पड़ी है, जहां अक्सर मवेशी चरने जाते हैं। रोज की तरह उसने सुबह 6 बजे अपनी गाय को चरने के लिए छोड़ा था। जब गाय वापस लौटी तो उसका जबड़ा लटका हुआ था और वह न तो पानी पी पा रही थी और न ही कुछ खा पा रही थी।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि गाय ने चारे में छिपा सुअरमार बम चबा लिया था। इससे उसका जबड़ा फट गया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post