Jabalpur News: इन 18 फरार आरोपियों की जानकारी देने पर मिलेगा इनाम

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा नगद इनाम की घोषणा की गई है। यह इनाम उन व्यक्तियों को दिया जाएगा जो इन आरोपियों की गिरफ्तारी कराएंगे, गिरफ्तारी में सहयोग करेंगे या फिर सटीक जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न थानों में दर्ज गंभीर आपराधिक प्रकरणों में वांछित कुल 18 से अधिक फरार आरोपियों पर 4000 से 5000 रुपये तक के नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है। इनमें सबसे अधिक आरोपी भेड़ाघाट थाने से जुड़े हुए हैं, जिन पर अपराध क्रमांक 138/25 के तहत बीएनएस, ईसी एक्ट और आईटी एक्ट की कई धाराओं में मामला दर्ज है। इन फरार आरोपियों में दिलीप किरार, सुनील कुमार प्रजापति, रामकिशोर बैगा, संदीप देशमुख, श्याम सुंदर साहू, अनिल कुमार अवतानी, अभिषेक शर्मा, प्रवीन सावनी, प्रतीक सक्सेना, जितेन्द्र सिंह उर्फ नरबद सिंह और आकाश लोधी जैसे नाम शामिल हैं। इन सभी पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

वहीं ओमती थाना अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत फरार आरोपी साहस सोनकर और हर्ष द्विवेदी पर भी पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। माढ़ोताल थाना क्षेत्र के एक मामले में राजाराम पांडेय पर पांच हजार रुपये का इनाम तय किया गया है, जबकि घमापुर थाना क्षेत्र के एससी/एसटी एक्ट से संबंधित प्रकरण में अरबाज खान पर भी इतना ही इनाम रखा गया है।

तिलवारा थाना में धोखाधड़ी और जालसाजी जैसे मामलों में भरत मेहरा और संतोष कुमार सोनी फरार हैं, जिन पर चार-चार हजार रुपये का इनाम रखा गया है। वहीं हनुमानताल थाने के प्रकरण में फरार राजा उर्फ आरिफ पर भी चार हजार रुपये का पुरस्कार तय किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post