दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर की एक नाबालिग को बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मंडला के युवक ने पहले स्नैपचैट पर उससे दोस्ती की, फिर उसे कान्हा नेशनल पार्क घुमाने का कहकर मंडला बुलाया और दोस्त के घर में तीन दिन तक बंधक बनाकर उसने और उसके दोस्त ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 7वीं क्लास में पढ़ने वाली पीड़ित की 6 महीने पहले मंडला जिले के राजन नामक युवक से स्नैपचैट पर दोस्ती हुई। दोनों के बीच बातें होने लगीं। इसी बीच दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया।
चार दिन पहले राजन ने नाबालिग को फोन लगाया और कान्हा नेशनल पार्क घुमाने का झांसा देकर मंडला बुलाया। वह बहकावे में आ गई और अपने दोस्त सहेली के घर जाने का बहाना बनाकर 26 अप्रैल को मंडला पहुंच गई। राजन उसे अपने दोस्त के घर ले गया, जहां तीन दिन बंधक बनाकर राजन और उसके दोस्त ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
राजन और उसका दोस्त बुधवार दोपहर पीड़ित को बाइक पर बैठाकर मंडला बस स्टैंड पहुंचे और यह कहते हुए उसे बस में बैठा दिया कि अगर घर या पुलिस को कुछ भी बताया तो ठीक नहीं होगा। राजन ने धमकी दी कि जबलपुर में भी उसके दोस्त हैं, जो कि तेरे घर तक पहुंच सकते हैं।
देर रात को जबलपुर पहुंची पीड़ित ने अपनी मां को बताया कि मैं सहेली के यहां नहीं बल्कि अपने एक दोस्त राजन से मिलने मंडला गई थी, जिसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मेरे साथ दुष्कर्म किया और धमकी देते हुए भेज दिया।
बेटी की बात सुनकर परिजन देर रात को ही उसे लेकर जबलपुर के गढ़ा थाने पहुंचे और दोनों के खिलाफ रेप और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया। जबलपुर पुलिस की एक टीम मंडला में डेरा डालकर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस को नाबालिग ने बताया कि जब राजन उसे अपने साथ ले गया था, उस दौरान बहुत अंधेरा था, बाइक में कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि रास्ता कहां का और कैसा है। जिस दौरान राजन अपने दोस्त के साथ बस स्टैंड छोड़ने आया था, उस दौरान भी बहुत ही सकरी गलियों से लाया था, जिसके चलते उसे रास्ता ध्यान नहीं है।