सास-दामाद के रिश्ते को फिर लगा प्रेम का तड़का: लड़की की मां अपने ही होने वाले दामाद के साथ फरार

दैनिक सांध्य बन्धु बस्ती, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जैसी एक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। इस बार मामला बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां एक महिला अपने ही होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबौलिया इलाके के रहने वाले युवक का रिश्ता चार महीने पहले गोंडा जिले की एक युवती से तय हुआ था। सगाई के बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी, लेकिन इस दौरान युवती की मां भी युवक से संपर्क में आ गई। शुरुआत में परिवार को शक नहीं हुआ, पर बातचीत का समय और महिला का व्यवहार बदलने लगा। जब परिजनों को हकीकत का आभास हुआ, तो लड़की का रिश्ता तोड़ दिया गया और दूसरी जगह तय कर दिया गया। मई में युवती की शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही युवक अपनी होने वाली सास के साथ घर से भाग निकला। परिजनों ने पहले निजी स्तर पर खोजबीन की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला, तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने युवक के घर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन दोनों के फोन बंद होने से मुश्किलें आ रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post