दैनिक सांध्य बन्धु गोरखपुर। चिलुआताल क्षेत्र से एक चौंकाने वाला प्रेम प्रसंग सामने आया है, जहां एक 22 वर्षीय शिक्षिका अपने ही स्कूल के 14 वर्षीय छात्र से प्रेम कर बैठी। स्कूल में पढ़ाई के दौरान शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई और बीते रविवार को दोनों घर छोड़कर फरार हो गए। मामला तब गंभीर हो गया जब छात्र के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए चिलुआताल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि दोनों लखनऊ की ओर गए हैं। जीआरपी ने लखनऊ रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान दोनों को संदेह के आधार पर रोका। पूछताछ में शिक्षिका ने कबूल किया कि वह पिछले एक साल से छात्र से प्रेम करती है और उसी के साथ रहना चाहती है। हालांकि छात्र नाबालिग है, जिससे मामला कानूनी रूप से गंभीर बन गया।
गोरखपुर पुलिस ने दोनों को लखनऊ से बरामद कर वापस लाया। जहां छात्र और शिक्षिका ने परिजनों और पुलिस के सामने एक साथ रहने की जिद जताई। लेकिन शिक्षिका के परिजनों ने इस रिश्ते को स्वीकारने से इनकार कर दिया और थाने आने से भी मना कर दिया। बाद में जब वे पहुंचे, तो शिक्षिका को अपने साथ ले गए।
वहीं, छात्र के पिता ने पुलिस से किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई न करने की सिफारिश की। दो दिन बाद शिक्षिका ने अपनी गलती मानते हुए पुलिस को एक लिखित माफीनामा सौंपा। यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुका है, और शिक्षा जगत में भी इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं।