भीषण गर्मी में जल संकट: जबलपुर के कई क्षेत्रों में 23 से 25 मई तक नहीं आएगा पानी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भीषण गर्मी के बीच जबलपुरवासियों को आने वाले तीन दिनों तक पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा। नगर निगम जल विभाग के प्रमुख एवं कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि भोंगाद्वार जलशोधन संयंत्र के क्लियर वॉटर टैंक की सफाई का कार्य 23 मई से 25 मई 2025 तक किया जाएगा। इस दौरान नियमित जलापूर्ति बाधित रहेगी। इस अवधि में प्रभावित क्षेत्रों में डायरेक्ट सप्लाई की जाएगी, लेकिन दबाव कम होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

महापौर, जलप्रभारी एवं निगमायुक्त ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है और नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे जल संग्रहण कर लें और पानी का अत्यधिक सावधानीपूर्वक उपयोग करें।


Post a Comment

Previous Post Next Post