दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव से बारात में जबलपुर आए 12 वर्षीय भूपेंद्र ठाकुर की कुएं में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम भोरदा में गुरुवार रात बारात के दौरान हुआ। देर रात से लापता बालक का शव शुक्रवार दोपहर कुएं में पड़ा मिला। घटना के बाद शादी का जश्न मातम में बदल गया।
ग्राम भोरदा में ठाकुर परिवार के यहां शादी थी, जिसमें गोटेगांव से बारात आई थी। रात करीब 2 बजे बारात लगने के बाद भूपेंद्र ने खाना खाया और फिर अचानक लापता हो गया। परिजनों को लगा वह किसी कमरे में सो गया होगा, लेकिन शुक्रवार सुबह जब बारात विदा होने लगी, तो उसकी तलाश शुरू हुई।
काफी तलाश के बाद दोपहर करीब 1 बजे पास के एक कुएं में ग्रामीणों ने झांककर देखा, तो बालक का शव कचरे में फंसा हुआ मिला। ग्रामीणों ने तुरंत शव बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि "प्राथमिक जांच में यह प्रतीत होता है कि अंधेरे के कारण भूपेंद्र को कुआं दिखाई नहीं दिया और वह उसमें गिर गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।"
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जो उसे लेकर गोटेगांव रवाना हो गए।