दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र में जहरीली वस्तु के सेवन से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, झंडा चौक रांझी निवासी ओमप्रकाश रावत (उम्र 48) को आज तड़के लगभग 3 बजे उसकी पत्नी रूना देवी रावत द्वारा विक्टोरिया अस्पताल लाया गया था। ओमप्रकाश ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। विक्टोरिया अस्पताल से मिली सूचना पर थाना रांझी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।