Jabalpur News: पुलिस ने 46 गुमशुदा नाबालिगों को परिजनों से मिलवाया

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जबलपुर में चलाए गए विशेष अभियान के तहत 1 मई से 18 वर्ष से कम आयु के गुमशुदा बच्चों की पतासाजी का कार्य किया गया। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में जिले के सभी थानों ने मिलकर बेहतरीन कार्य किया और अब तक कुल 46 गुमशुदा बालक-बालिकाओं को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सौंपा गया।

इनमें 8 बालक और 38 बालिकाएं शामिल हैं। कई बच्चे महीनों से लापता थे, जिन्हें अन्य जिलों और राज्यों से खोजकर वापस लाया गया। पुलिस की टीमों ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की सहायता ली, परिजनों से चर्चा की और लगातार निगरानी रखते हुए यह सफलता हासिल की।

18 अप्रैल 2025 को ग्राम महगवां चौकी डुमना निवासी 12 वर्षीय ऋषभ कोल और 8 वर्षीय आनंद यादव घर से चले गए थे। थाना खमरिया में प्रकरण क्रमांक 117/25 एवं 118/25 दर्ज कर तलाश शुरू की गई और दोनों बच्चों को जिला कटनी से दस्तयाब कर उनके परिजनों को सौंपा गया। इस कार्य में चौकी प्रभारी डुमना उप निरीक्षक नितिन पाण्डे व उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही।

इस ही तरफ थाना बरगी अंतर्गत 16 वर्षीय किशोरी, जो अपनी सौतेली मां से परेशान होकर 10 मई को घर से चली गई थी, की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 242/25 दर्ज किया गया। तलाश करते हुए टीम ने किशोरी को अहिल्यानगर, महाराष्ट्र से दस्तयाब किया और परिजनों को सौंपा।

इस पूरी मुहिम में पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता की व्यापक प्रशंसा हो रही है। परिजनों ने पुलिस के प्रयासों के प्रति आभार जताते हुए इसे “नई उम्मीद की लौ” बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post