दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर के चावड़ी बाजार में शुक्रवार सुबह एक प्रसादी की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। तड़के करीब 4:30 बजे दो बाइक सवार चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर गल्ला पेटी चुरा ली। पूरी वारदात महज 3 से 4 मिनट में अंजाम दी गई।
दुकान के मालिक शमी अहमद खान को सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में दोनों चोर बाइक से आते और चोरी कर भागते साफ नजर आ रहे हैं।
शमी अहमद खान के अनुसार, गल्ला पेटी में करीब 11,200 रुपये का एक चेक और 4 से 5 हजार रुपये की नकदी रखी थी। इस तरह कुल नुकसान करीब 15 हजार रुपये का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश जारी है।