ट्रम्प के बेटे ने पिता को बताया सीजफायर का हीरो: कहा- अमेरिका की वजह से दुनिया सुरक्षित

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सीजफायर को लेकर अमेरिका में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे ट्रम्प जूनियर ने इस समझौते का श्रेय अपने पिता को देते हुए कहा कि "स्मार्ट लोग अब बातचीत की टेबल पर हैं और अमेरिका की वजह से दुनिया एक ज्यादा सुरक्षित जगह बन चुकी है।" इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी ट्रम्प की सराहना की थी। शनिवार को टेलीविजन पर दिए गए अपने भाषण में उन्होंने भारत-पाक के बीच सीजफायर में ट्रम्प की भूमिका को अहम बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post