दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी 13 मई से 23 मई तक देशभर में 'तिरंगा यात्रा' निकालेगी, जिसका उद्देश्य हालिया सैन्य अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है। इस राष्ट्रव्यापी अभियान में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, प्रवक्ता संबित पात्रा, संगठन मंत्री विनोद तावड़े सहित कई वरिष्ठ नेता समन्वय का कार्य करेंगे, जबकि विभिन्न राज्यों में मंत्री और नेता इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने न सिर्फ अपने नागरिकों को संकट से सुरक्षित बाहर निकाला, बल्कि राष्ट्रीय स्वाभिमान को भी मजबूती दी। उन्होंने दावा किया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों, 11 एयरबेस और 100 से अधिक आतंकियों को निशाना बनाकर आतंकवाद को जड़ से खत्म किया।
पात्रा ने कहा कि यह पहला मौका है जब किसी परमाणु संपन्न देश में इस तरह की कार्रवाई की गई और वह भी सौ फीसदी सफलता के साथ। राफेल लड़ाकू विमानों से किए गए इस ऑपरेशन में सभी पायलट सुरक्षित लौटे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “घुसकर मारेंगे” वाले बयान का हवाला देते हुए कहा कि सेना ने उस वादे को पूरा कर दिखाया।
इस अभियान की शुरुआत उस हमले के जवाब में हुई जिसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर निर्णायक प्रहार किया।
बीजेपी इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों को यह बताना चाहती है कि कैसे भारत ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जीत हासिल की और पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग कर दिया।