दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल के भानपुर क्षेत्र स्थित वार्ड 74 में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सनराइज मैरिज गार्डन में आग लगने के बाद एक के बाद एक 10 गैस सिलेंडर फट गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कॉलोनी के कई घरों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। धमाकों की गूंज से स्थानीय लोग घरों से बाहर निकलने पर मजबूर हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग पहले गार्डन के किचन में लगी और देखते ही देखते सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे। रहवासी जया कुशवाहा और प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह गार्डन रिहायशी क्षेत्र के बीचोंबीच स्थित है और पिछले दो वर्षों से अवैध रूप से संचालित हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि गार्डन से निकलने वाले कचरे को पास ही खेत में डंप किया जाता है, जिससे दुर्गंध और गंदगी फैलती है। इसके अलावा शादी-समारोहों के दौरान इलाके में भारी ट्रैफिक जाम और शोरगुल होता है।
स्थानीय निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि गार्डन में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग का काम होता था, जिसकी शिकायतें पहले भी की गई थीं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस हादसे के बाद गार्डन संचालक रोहित साहू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी है।
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रहवासियों ने मांग की है कि रिहायशी इलाकों में संचालित हो रहे अवैध गार्डनों पर तत्काल रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।