Jabalpur News: मुख्यमंत्री मोहन यादव का जबलपुर दौरा आज, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को जबलपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शाम 4.50 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पर आगमन होगा। इसके पश्चात 5.15 बजे आईटी पार्क स्थित सांदीपनि स्कूल की भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे।

भूमिपूजन के बाद वे 5.55 बजे वहां से प्रस्थान कर 6.10 बजे अपोलो हॉस्पिटल पहुंचेंगे, जहां राधाकृष्ण जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होंगे और हॉस्पिटल का अवलोकन भी करेंगे।

इसके पश्चात 6.40 बजे वहां से रवाना होकर 6.45 बजे एक आरक्षित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम उपरांत वे 7.05 बजे प्रस्थान कर 7.25 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 7.30 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post