UP: पत्नी की चाकू से हत्या कर पति ने कुएं में लगाई छलांग

दैनिक सांध्य बन्धु बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और वारदात के बाद रसड़ा क्षेत्र के एक कुएं में कूद गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को कुएं से बाहर निकालकर हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतका की पहचान 25 वर्षीय पूजा गुप्ता के रूप में हुई है, जो हजौली निवासी गोपाल गुप्ता की पुत्री थी। पूजा की शादी दो साल पहले बनकटा निवासी धनेश गुप्ता से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। बताया जा रहा है कि पूजा करीब चार माह से अपने मायके में रह रही थी और आरोपी पति भी एक सप्ताह से वहीं रुका था। बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे किसी बात को लेकर दंपति में विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने चाकू से पूजा का गला रेत दिया।

घटना के समय पूजा के माता-पिता उसकी दो माह की बेटी को पोलियो ड्रॉप पिलवाने के लिए बाहर गए थे। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया और तीन किलोमीटर दूर पहाड़पुर गांव में स्थित एक कुएं में छलांग लगा दी। पुलिस ने आरोपी को कुएं से निकाल कर हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम, सीओ सिटी श्यामकांत और बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post