Jabalpur News: इन फरार आरोपियों की जानकारी देने पर मिलेगा इनाम

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले में दो बड़े आपराधिक मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने इनाम की घोषणा की है। पनागर एवं बेलखेड़ा थाना क्षेत्रों से जुड़े मामलों में कुल 29 आरोपियों की गिरफ्तारी पर नगद इनाम घोषित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई उद्घोषणा के अनुसार, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी या उनके बारे में सूचना देने वाले अथवा गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले को नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। पनागर थाना के अपराध क्रमांक 384/25 के अंतर्गत 14 फरार आरोपियों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है, जिनमें दिलीप गुप्ता, अनिल अवतानी, संजय जैन, अमन छाबड़ा, सुमित कोरी, रामेन्द्र शर्मा, सुनील प्रजापति, दिलीप किरार, श्यामलता यादव, आयुष खंडेलवाल, अजय दत्त मिश्रा, रविशंकर पटेल, विशाल सिंह और रोहित ठाकुर शामिल हैं।

वहीं बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के अपराध क्रमांक 70/25 से जुड़े 15 आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इन आरोपियों में सुबोध शर्मा, अनिल पटेल, अकलेश सेन, अनुप गोयल, श्याम सुंदर साहू, दिलीप गुप्ता, अमन छाबड़ा, प्रवीण सावनी, घनश्याम साक्यवार, अनिल कुमार अवतानी, आयुष खंडेलवाल, रामेन्द्र शर्मा, गोविंद अवस्थी, दिलीप किरार और सुनील प्रजापति शामिल हैं।

सभी आरोपी विभिन्न सहकारी संस्थाओं, मिलों और शासकीय कार्यालयों से जुड़े हैं। उनके खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं के साथ आईटी एक्ट और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति इन आरोपियों के संबंध में जानकारी होने पर निकटतम थाना या पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सूचित कर सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post