दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल के निशातपुरा इलाके में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 18 वर्षीय युवक विशाल तोमर ने माता-पिता से विवाद के बाद पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। घटना के पहले विशाल ने अपने माता-पिता को घर के अंदर बंद कर दिया था और फिर बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से कूद गया। गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
विशाल दसवीं कक्षा में फेल हो जाने के बाद पढ़ाई छोड़ चुका था और परिवार के साथ बीडीए कॉलोनी, नबी बाग में रहता था। बताया जा रहा है कि रविवार रात किसी बात को लेकर उसके माता-पिता से बहस हो गई थी। इसके बाद वह बाहर निकला, मुख्य गेट को बाहर से लॉक किया और ऊपर जाकर आत्मघाती कदम उठा लिया।
गेट बंद होने के कारण माता-पिता ने पड़ोसियों की मदद से बाहर निकलकर देखा तो विशाल खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विशाल अपने परिवार का सबसे छोटा सदस्य था। फिलहाल माता-पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पुलिस उनका बयान दर्ज नहीं कर पाई है। निशातपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।