दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। जापान में महिलाओं की सुरक्षा को झकझोर देने वाला एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है, जिसमें एक 54 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर को 50 से अधिक महिलाओं के साथ दुष्कर्म और उनके अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कैब ड्राइवर लड़कियों को अपनी टैक्सी में बिठाकर किसी न किसी बहाने से उन्हें नींद की गोली दे देता था और फिर उनके साथ दुष्कर्म करता था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि उसने तीन हजार से अधिक अश्लील वीडियो और तस्वीरें अपने मोबाइल फोन में सेव कर रखी थीं, जिनमें कई मामलों की पूरी रिकॉर्डिंग शामिल है।
यह मामला तब उजागर हुआ जब आरोपी ने एक 20 वर्षीय युवती को धोखे से पानी में नींद की गोली मिला कर पिला दी और फिर बेहोशी की हालत में उसे अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया। जब पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की जांच की तो पुराने रिकॉर्ड में 17-18 साल पहले की रिकॉर्डिंग्स भी मिलीं। इसके अलावा, युवती के बालों से नशीले पदार्थों के साक्ष्य भी बरामद हुए हैं।
पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी एक महिला को नशीली दवा देकर लूटने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन सबूतों के अभाव में उसे छोड़ दिया गया था। इस बार जब मामले की गंभीरता और उसके मोबाइल में दर्ज वीडियो सामने आए, तो पुलिस भी हैरान रह गई। इस सीरियल रेपिस्ट की गिरफ्तारी ने जापान समेत पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है और एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।