Jabalpur News: मानसिक तनाव से जूझ रहे युवक ने लगाई फांसी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मझगवां क्षेत्र के ग्राम महगवां हार में मानसिक रूप से कमजोर युवक ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम भंडरा निवासी लोकसिंह गौड़ ने थाना मझगवां में सूचना दी कि उसके दो विवाह हुए हैं। पहली पत्नी चिन्ना बाई गौड़ से एक बेटा नरबद सिंह गौड़ था, जो अपनी मां, पत्नी और बच्चों के साथ ग्राम भैंसवाही, चौरई में रहता था। कुछ दिन पहले नरबद अपने पिता के साथ ग्राम महगवां आया था।

19 मई को लोकसिंह और उसकी दूसरी पत्नी फूलबाई दोपहर करीब 3 बजे खेत चले गए थे, तब नरबद सिंह घर पर ही था। शाम 6:30 बजे लौटने पर उन्होंने देखा कि नरबद घर पर नहीं था और सोचा कि वह खेत चला गया होगा।

रात करीब 11 बजे गांव के एक युवक अमरतू ने बहू को फोन कर सूचना दी कि नरबद सिंह ने गांव के ही अजय सिंह के खेत में लगे आम के पेड़ से गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि नरबद सिंह (35 वर्ष) का शव पेड़ से लटका हुआ था।

परिजनों ने बताया कि नरबद मानसिक रूप से कमजोर था और उसका देसी इलाज चल रहा था। साथ ही वह गांजा पीने की लत का भी शिकार था। आशंका जताई जा रही है कि मानसिक स्थिति बिगड़ने के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

थाना मझगवां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post