दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज क्षेत्र में शराब के लिए पैसे न देने पर दो युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट की और कड़े से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवम प्रधान (24 वर्ष), निवासी रानीताल जगदीश अखाड़ा के पास, लार्डगंज ने पुलिस को बताया कि वह गंजीपुरा स्थित हरियाणा हैंडलूम कपड़ा दुकान में काम करता है। 19 मई की रात दुकान बंद होने के बाद वह पैदल अपने घर लौट रहा था।
रात करीब 11:15 बजे रानीताल गेट नंबर 1 के पास मोहल्ले के ही सुमित साहू और नीरज नामदेव मोटरसाइकिल से उसके पास पहुंचे और शराब पीने के लिए 500 रुपये की मांग करने लगे। जब शिवम ने पैसे देने से मना किया तो दोनों ने उसे गालियां दीं और हाथ मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी।
हमले के दौरान सुमित साहू ने अपने हाथ में पहने कड़े से शिवम के सिर पर वार कर उसे गंभीर चोट पहुंचाई। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
शिवम की शिकायत पर थाना लार्डगंज पुलिस ने सुमित साहू और नीरज नामदेव के खिलाफ धारा 296, 119(1), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।