Jabalpur News: जन्मदिन पर 'भौकाल' के लिए हवाई फायरिंग, सड़क पर टेंट लगाकर मनाया गया जश्न, थाने के पास ही गूंजी गोलियां ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में शादी-ब्याह और जन्मदिन जैसे पारिवारिक आयोजनों में 'भौकाल' जमाने के लिए हवाई फायरिंग का चलन खतरनाक रूप से बढ़ रहा है। ताजा मामला गढ़ा थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक के जन्मदिन जश्न के दौरान खुलेआम सड़क पर टेंट लगाकर कार्यक्रम किया गया और उसी दौरान बंदूक से हवाई फायरिंग की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस अलर्ट

गढ़ा थाना क्षेत्र के सिद्ध नगर में रहने वाले दीपांशु नामक युवक का जन्मदिन था। समर्थकों और दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाते हुए उसने पहले सड़क पर टेंट लगवाया और फिर केक काटने के बाद एक युवक ने रायफल निकाल कर हवा में गोलियां चला दीं। फायरिंग की आवाज से आसपास का माहौल भयभीत हो गया और लोग सहम गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि फायरिंग करने वाला युवक किसी प्रकार का डर या छिपाव नहीं दिखा रहा है, जिससे यह स्पष्ट है कि ऐसे कृत्य अब आम होते जा रहे हैं।

थाने से कुछ कदम की दूरी पर चला 'शस्त्र प्रदर्शन'

चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरा घटनाक्रम गढ़ा थाना से महज कुछ कदमों की दूरी पर हुआ, और तब भी किसी भी पुलिसकर्मी की मौजूदगी नजर नहीं आई। यह लापरवाही प्रशासन पर सवाल खड़े करती है कि आखिर थाने के पास ही इस तरह की गैरकानूनी गतिविधि कैसे हो सकती है?

एफआईआर के निर्देश, अवैध हथियार की होगी जांच

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद गढ़ा थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जांच में यह भी देखा जाएगा कि उपयोग किया गया हथियार लाइसेंसी था या अवैध। यदि हथियार अवैध पाया जाता है, तो आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे मामले

यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले कोतवाली, भेड़ाघाट और बेलखेड़ा थाना क्षेत्रों में भी हवाई फायरिंग के वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें वैवाहिक कार्यक्रमों या अन्य आयोजनों में लाइसेंसी या अवैध हथियारों से खुलेआम गोलियां चलाई गईं। सोशल मीडिया में वायरल इन वीडियो को देखकर नकल की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जिससे शहर का माहौल असुरक्षित होता जा रहा है।

सवालों के घेरे में कानून व्यवस्था

शहर में लगातार बढ़ते ऐसे मामलों ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। जन्मदिन या शादी जैसे आयोजनों में हथियारों का प्रदर्शन और हवाई फायरिंग केवल गैरकानूनी ही नहीं, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। जरूरत इस बात की है कि पुलिस समय रहते कठोर कदम उठाए ताकि ऐसे 'भौकाल' के नाम पर होने वाले खतरनाक प्रदर्शन बंद किए जा सकें।

'शो ऑफ पावर' पर रोक जरूरी, नहीं तो बढ़ेगी अराजकता

समाज में 'शो ऑफ पावर' की प्रवृत्ति लगातार बढ़ रही है, जिसमें युवा बंदूकें दिखाकर या फायरिंग कर अपने प्रभाव का प्रदर्शन करते हैं। यदि समय रहते प्रशासन ने सख्ती नहीं दिखाई तो यह चलन भविष्य में और ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post