Jabalpur News: बरगी डैम में डूबे युवक का 40 घंटे बाद मिला शव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अमखेरा निवासी युवक शहाबुद्दीन का शव 40 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बरगी डैम से SDRF टीम ने मंगलवार सुबह बरामद कर लिया। वह रविवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था और नहाते समय गहरे पानी में डूब गया था।

सूचना मिलते ही बरगी चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रविवार और सोमवार को युवक की तलाश जारी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे शहाबुद्दीन का शव उसी स्थान के पास मिला, जहां वह डूबा था।

फोटो खींचने के बाद नहाने उतरा, फिर नहीं लौटा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहाबुद्दीन अपने दोस्तों गुलाम बारिश, समीर मंसूरी, मुहम्मद हुसैन और अन्य साथियों के साथ बाइक से डैम पहुंचा था। पिकनिक के दौरान उन्होंने नहाने से पहले कुछ फोटो भी लिए। शहाबुद्दीन दो अन्य दोस्तों के साथ पानी में उतरा, लेकिन गहराई का अंदाजा न होने के कारण वह डूब गया।

साथी युवकों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वे नाकाम रहे। तत्काल उन्होंने अपने अन्य दोस्तों को सूचना दी और सबने मिलकर तलाश की, मगर सफलता नहीं मिली।

परिवार में पसरा मातम

परिजनों के मुताबिक, शहाबुद्दीन वेल्डिंग का काम करता था। उसके परिवार में माता-पिता, पत्नी, दो छोटे बच्चे और एक बहन है। बेटे की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post