दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र स्थित दशहरा मैदान में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव देखा जिसे देखकर लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक स्थानीय निवासी नहीं है।
पुलिस ने बताया कि शव पर कुछ चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह की सैर पर निकले कुछ लोगों ने सबसे पहले शव देखा और शोर मचाया। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। कटंगी पुलिस द्वारा आसपास के थानों में युवक की पहचान के लिए सूचना भेज दी गई है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि युवक वहां कैसे पहुंचा और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई।