दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन जबलपुर पर दो बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम देते हुए न केवल लाखों के जेवरात चोरी के मामले का खुलासा किया, बल्कि एसी कोच अटेंडर से अवैध शराब भी बरामद की है।
घटना 18 मई 2025 की है, जब फरियादिया किरण अहिरवार, उम्र 61 वर्ष, निवासी आनंद नगर त्योंथर जिला रीवा, ट्रेन क्रमांक 22146 रीवा-भोपाल रानी कमलापति एक्सप्रेस के कोच एबी में सीट नंबर 9 पर यात्रा कर रही थीं। जब ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी, उसी दौरान उनका लेडीज पर्स, जिसमें लाखों रुपये मूल्य के सोने के जेवरात थे, अज्ञात बदमाश द्वारा चोरी कर लिया गया। फरियादिया की शिकायत पर जीआरपी थाना जबलपुर में अपराध क्रमांक 390/25 धारा 305(सी) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सिमाला प्रसाद के निर्देशन तथा उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर लोकेश मार्को के मार्गदर्शन में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सघन चैकिंग शुरू की। जांच के दौरान टीम ने आरोपी दीपक तुलसवानी, उम्र 37 वर्ष, निवासी चकरभाटा, जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गया लेडीज पर्स एवं सोने के जेवरात बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग तीन लाख पंद्रह हजार रुपये आंकी गई है।
वहीं, 19 मई 2025 को एक अन्य संयुक्त कार्रवाई में ट्रेन क्रमांक 22354 बंगलौर-पटना हमसफर एक्सप्रेस के कोच बी/16 के एसी कोच अटेंडर प्रवचन कुमार, उम्र 39 वर्ष, निवासी टीकारामपुर, थाना मुफस्सिल, जिला मुंगेर (बिहार) के बैग से अवैध अंग्रेजी शराब के 38 पाउच (ब्रांड ओरिजन च्वाइस व्हिस्की) बरामद किए गए। आरोपी शराब की तस्करी कर रहा था, जिसे रंगेहाथ पकड़ा गया। उसके विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।
इन दोनों सफल कार्रवाइयों में निरीक्षक बलराम यादव (थाना प्रभारी जीआरपी जबलपुर), निरीक्षक राजीव खरब (प्रभारी आरपीएफ पोस्ट), उप निरीक्षक संजीवनी राजपूत, उप निरीक्षक अरविंद सिंह, प्र.आर. सत्येन्द्र सिंह, अरुण तिवारी, गणेश तिवारी, आरक्षक रविकांत रजक, परशुराम यादव, गोपाल सिंह, तथा आरपीएफ के आरक्षक पंकज सिंह, प्रवीण उपाध्याय, हरिकेश दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।