दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सूदखोरों की प्रताड़ना से परेशान एक युवक ने कोतवाली थाने में पहुंचकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवक ने बताया कि उसने करीब दस साल पहले आर्थिक तंगी के चलते निजी जरूरत के लिए कर्ज लिया था, जिसे वह मूल और ब्याज सहित चुका चुका है, बावजूद इसके उसे और उसके परिवार को लगातार धमकाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल सेठ, पिता संतोष नंद, निवासी मिलौनीगंज ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत में बताया कि दस वर्ष पूर्व घरेलू जरूरतों और व्यापार में हुए नुकसान के चलते उसने मुन्नालाल अग्रवाल, निवासी सुजीपुरा फुहारा से 1,25,000 रुपए कर्ज लिया था। उसने बीते वर्षों में समाज के समक्ष कर्ज की राशि के साथ ब्याज भी दे चुका है, लेकिन अब भी मुन्नालाल अग्रवाल, उसकी पत्नी और पुत्र रामनिवास अग्रवाल द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। वे आए दिन असामाजिक तत्वों के साथ उसके निवास स्थान पर आकर धमकी देते हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। उसे फर्जी मामलों में फंसाने की धमकियां दी जा रही हैं और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। उसे और उसके परिवार को सूदखोरों से सुरक्षा प्रदान की जाए तथा दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।