Jabalpur News: कबाड़ व्यवसायी से रंगदारी में मांगे 10 हजार, नहीं देने पर भाई को मारा चाकू

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना हनुमानताल क्षेत्र में देर रात एक युवक से जबरन पैसे वसूलने की कोशिश के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि उसके छोटे भाई पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। 

मोह. तन्शीर (उम्र 21 वर्ष), निवासी अम्बेडकर कॉलोनी, निर्भयनगर ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह कबाड़ का काम करता है। बीती रात करीब 11 बजे वह अपनी पत्नी आफरीन को छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह मोहरिया रोड स्थित रमजान साइकिल के सामने पहुंचा, वहां खड़े रिहान, फैजान, आमीन और अकरम ने उसे रोका और कहा कि वह कबाड़ के धंधे से बहुत पैसे कमा रहा है, इसलिए 10 हजार रुपये दे।

तन्शीर के इनकार करने पर रिहान और आमीन ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। उसी समय उसका छोटा भाई मोह. तौकिर वहां आ गया और गालियां देने से मना किया, तो आमीन ने तौकिर से हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान अकरम ने चाकू से हमला कर तौकिर के बाएं पैर की जांघ में चोट पहुँचा दी। घटना के बाद चारों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तन्शीर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post