दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के पावला गांव में शादी समारोह के दौरान हथियारों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक शादी में तमंचे लहराते हुए महिला डांसरों के साथ जबरन डांस करते और बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो 5 और 6 मई को आयोजित विवाह समारोह की बताई जा रही है। समारोह में बुलाए गए डांसरों के मंच पर जैसे ही तीन महिलाएं परफॉर्म कर रही थीं, तभी गांव के ही दो युवक विकास सिंह लोधी और नारायण लोधी वहां पहुंचे। उन्होंने भीड़ के बीच खुलेआम बंदूक लहराई और फिर मंच पर चढ़कर डांसरों से जबरदस्ती डांस करने लगे। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया।
वीडियो वायरल, पुलिस हरकत में
वायरल वीडियो सामने आने के बाद जबलपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि यह वीडियो आज ही संज्ञान में आया है। बेलखेड़ा थाना प्रभारी को तत्काल जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो नारायण लोधी की प्रोफाइल से अपलोड किया गया था।
पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी विकास सिंह लोधी के खिलाफ पहले से ही मारपीट सहित अन्य आपराधिक प्रकरण बेलखेड़ा थाने में दर्ज हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शादी में जो बंदूकें लहराई गई थीं, वे लाइसेंसी थीं या गैरकानूनी।
पुलिस प्रशासन ने वीडियो को लेकर सख्त रुख अपनाया है। दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।