दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल अंतर्गत महाराजपुर क्षेत्र से एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित मोन्टी केवट (18 वर्ष), निवासी पानी की टंकी के पास, महाराजपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह पुताई का काम करता है और सोमवार रात करीब 8:30 बजे अपने दोस्त राजवीर चक्रवर्ती के साथ व्हीकल मोड़ से घर लौट रहा था।
इसी दौरान रास्ते में सागर कोल नामक युवक ने उसे रोक लिया और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। जब मोन्टी ने पैसे देने से इनकार किया, तो सागर गाली-गलौज पर उतर आया और देखते ही देखते चाकू से हमला कर दिया। हमले में मोन्टी के बाएं हाथ और बाएं पैर के घुटने के पास गंभीर चोटें आईं।
चाकू मारने के बाद आरोपी सागर कोल मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।