Jabalpur News: प्रॉपर्टी डीलर पर चाकू से हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर पर विवादित जमीन बेचने का आरोप लगाकर दो युवकों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घायल अवस्था में पीड़ित को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, समदड़िया ग्रीन सिटी थाना माढ़ोताल निवासी प्रतीक उर्फ प्रिंस जैन (36) जो जमीन की खरीद-फरोख्त का व्यवसाय करते हैं, बीती शाम अपने व्यापारिक कार्य से मंडी मदार टेकरी गए थे। वहां छोटू खान से व्यापारिक बातचीत के बाद वे शाम करीब 5:30 बजे अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे मोतीनाला पानी की टंकी के पास स्थित मेडिकल स्टोर के सामने पहुंचे, पीछे से मोटरसाइकिल में सवार जुबेर और खान साहब ने उन्हें रोका।

प्रिंस के अनुसार, आरोपियों ने उस पर विवादित संपत्तियों की बिक्री का आरोप लगाया और 10-25 हजार रुपये की मांग की। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो दोनों ने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। जुबेर ने चाकू से उनके बाएं पैर की जांघ में गंभीर चोट पहुंचाई और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

घायल प्रिंस जैन को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। हनुमानताल पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 119(1), 126(2), 351(2), और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post