National News :पड़ोसी विवाद बना खूनखराबा: युवक ने बोलेरो से कुचला, एक की मौत, दो गंभीर




दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। 
 छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली लेन-देन के विवाद ने यहां हिंसक रूप ले लिया, जब एक सनकी युवक ने पड़ोसियों पर बोलेरो गाड़ी चढ़ा दी। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में आक्रोशित महिलाओं और मोहल्ले के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया।

घटना साजा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत साजा वार्ड क्रमांक 13 की है, जहां बीती रात करीब 9 बजे आरोपी मालवेंद्र बनर्जी ने अपने पड़ोसी रतनु नेताम और उसके दो साथियों पर जानबूझकर बोलेरो चढ़ा दी। बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतक रतनु नेताम के बीच लंबे समय से लेन-देन को लेकर विवाद चला आ रहा था। घटना की रात भी इसी मुद्दे पर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद मालवेंद्र बनर्जी ने साजा-कोदवा रोड स्थित वर्मा पेट्रोल पंप के पास रतनु नेताम और उसके दो साथियों पर हत्या की नियत से बोलोरो चढ़ा दी। हादसे में रतनु नेताम की मौके पर ही मौत हो गई और उसके दो साथी मूलचंद शंकर यादव और नरेश निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मालवेंद्र बनर्जी बोलेरो सहित मौके से फरार हो गया।

इस हादसे के बाद मोहल्ले के लोगों ने तुरंत घायलों को साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं बड़ी संख्याupdate में गुस्साए लोगों ने साजा थाने का घेराव कर दिया। आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। इस बीच पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और और घटना में युक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। फ़िलहाल, पुलिस घटना की विवेचना कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post