Jabalpur news: डांट पड़ी तो बनाई फिरौती की साजिश: 13 साल की बच्ची ने खुद के अपहरण का रचा नाटक

 


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। डुमना रोड स्थित प्रियदर्शनी कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 13 वर्षीय बच्ची ने मां की डांट से नाराज होकर खुद के अपहरण की कहानी गढ़ डाली और घर में एक पेज का धमकी भरा नोट छोड़कर लापता हो गई। नोट में लिखा था  “14 दिन का वक्त है, 15 लाख रुपए का इंतजाम कर लो, वरना बच्ची के चीथड़े तोहफे में मिलेंगे।”

घटना की गंभीरता को देखते हुए खमरिया थाना पुलिस तत्काल सक्रिय हुई। बच्ची की बरामदगी के लिए घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। पड़ताल में एक ऑटो चालक ने अहम जानकारी दी कि वह बच्ची को सदर क्षेत्र में छोड़कर आया था। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने खोजबीन तेज की और करीब पांच घंटे बाद नाबालिग को सदर की गली नंबर-7 में घूमते हुए बरामद कर लिया।

मां की डांट बनी वजह

पूछताछ में बच्ची ने बताया कि वह मोबाइल चलाने, दोस्तों से बात करने और लिपस्टिक लगाने को लेकर मां की फटकार से नाराज थी। आवेश में आकर उसने खुद के अपहरण की झूठी साजिश रची। बच्ची ने अपने हाथों से पत्र लिखा और उसमें खुद को अगवा दिखाकर फिरौती की मांग की। पत्र में साफ लिखा था कि पैसे न देने की स्थिति में उसके साथ खौफनाक अंजाम होगा।

गुल्लक तोड़ी, घर से निकली

पुलिस ने बताया कि बच्ची को बाहर रहने के लिए पैसों की जरूरत थी, लिहाजा वह घर में रखी गुल्लक तोड़कर कुछ नकदी लेकर निकल पड़ी। जानकारी यह भी सामने आई कि बच्ची की मां अपने मायके में रह रही है क्योंकि 12 साल पहले पति से विवाद के चलते अलग हो गई थी।

पुलिस ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक बताया, हालांकि नाबालिग होने के चलते कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है और काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post