दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी इलाके से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। सात दिन पहले अपनी पत्नी को मायके से लिवाने आया पति तब हैवान बन गया, जब पत्नी ने ससुराल लौटने से इनकार कर दिया। गुस्से में आकर पति ने तड़के घर में सो रही पत्नी पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया और फिर खुद को भी आग के हवाले कर दिया। यही नहीं, उसने पत्नी के भाई को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा।
9 जून की घटना, 15 जून को हुई मौत
घटना 9 जून की सुबह 5 बजे के करीब की है। गंभीर रूप से झुलसी महिला राधिका मेहरा (उम्र 40) की मौत रविवार देर रात 2:30 बजे हमीदिया अस्पताल में हो गई। उसके पति दीपक मेहरा (45) की भी इलाज के दौरान सुबह 5 बजे मौत हो गई। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम हमीदिया मर्चुरी में कराया गया।
नशे का आदी था पति, शक करता था पत्नी पर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपक मेहरा मेहनत-मजदूरी करता था और शराब का आदी था। वह अपनी पत्नी राधिका पर शक करता था। आए दिन के झगड़ों से परेशान होकर राधिका बच्चों को लेकर मायके आ गई थी। लेकिन दीपक ने पीछा नहीं छोड़ा। 9 जून को वह पत्नी को वापस लाने आया, पर मना किए जाने पर वहीं रुक गया।
नींद में साले पर भी किया हमला, जान बचाकर भागा
राधिका का भाई लालू भी उसी कमरे में सोया हुआ था। दीपक ने पहले लालू पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन पेट्रोल की गंध से लालू की नींद खुल गई और वह दूसरे कमरे में भाग गया। इसके बाद दीपक ने राधिका पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और खुद पर भी छिड़ककर आग के हवाले हो गया।
साले का आरोप- जीजा मुझे भी मारना चाहते थे
राधिका के भाई राजेश ने बताया, “दीदी जीजा की शराब की लत से परेशान थीं, इसलिए वह मायके आ गई थीं। दीदी ने जब लौटने से इनकार किया तो जीजा ने पहले मेरे छोटे भाई लालू पर हमला किया, फिर दीदी को जला दिया और खुद को भी आग लगा ली।”
पुलिस जांच जारी
ईटखेड़ी थाने के एसआई विजय सिंह भाटी के मुताबिक, दोनों के बयान नहीं हो सके थे क्योंकि दोनों लगातार बेहोशी की हालत में थे। परिजनों के विस्तृत बयान अब दर्ज किए जाएंगे। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।