दैनिक सांध्य बधु जबलपुर। थाना लार्डगंज अंतर्गत यादव कॉलोनी चौकी क्षेत्र के संजय नगर में पुराने विवाद के चलते एक 21 वर्षीय युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों में से तीन नाबालिग हैं जिन्हें यादव कॉलोनी चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार संजय नगर निवासी आयुष अग्रवाल (21) अपने घर के पास खड़ा था, तभी मोहित साहू, गौरव बर्मन और उनके अन्य 6-7 साथी बाइक पर सवार होकर आए और आयुष से वाद-विवाद करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू निकालकर उसके पैर और कमर में हमला कर दिया। परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई है।
मामले की जानकारी मिलते ही यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करते हुए आयुष पर चाकू से वार किए। पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें तीन नाबालिग शामिल हैं। बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।