दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नर्मदा दर्शन कर लौट रहे एक परिवार को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। यह दर्दनाक हादसा बीती रात करीब 10:30 बजे खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत झिरिया मंदिर के पास हुआ, जिसमें ई-रिक्शा में सवार 8 वर्षीय मासूम कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान से जबलपुर आया कार्तिक अपने भाई लकी और कनिष्क के साथ नानी के घर पिपरिया में रुका था और परिवार के अन्य सदस्यों- रूबी दहिया, अरुण दहिया, अमित वंशकार, किरण दहिया और उपासना के साथ वे नर्मदा दर्शन के लिए ग्वारीघाट गया था। दर्शन के बाद सभी रात में खाना खाकर पिपरिया स्थित घर लौट रहे थे कि झिरिया मंदिर के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पलट गया और डंपर खुद भी आगे जाकर गड्ढे में गिर गया। डंपर में भरी रेत सड़क पर फैल गई और चालक मौके से फरार हो गया।हादसे में ई-रिक्शा चालक अमित वंशकार की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, उपचार के दौरान मासूम कार्तिक ने दम तोड़ दिया। सभी घायलों को रांझी स्थित एक हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल खमरिया थाना पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी सरोजनी चौकसे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। वहीं फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है।स्थानीय लोगों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि हादसे के लिए जिम्मेदार डंपर चालक को जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।