दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर/शिलांग। राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी के लिए न केवल पति से दूरी बनाई, बल्कि हत्या की साजिश रचते हुए इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं।
जांच में सामने आया है कि शादी के बाद सोनम ने पति राजा के साथ शारीरिक संबंध बनाने से पहले कामाख्या मंदिर में पूजा करने की शर्त रखी थी। यह सब एक पूर्व नियोजित योजना का हिस्सा था ताकि पति को खुद से दूर रखा जा सके और अंततः मौत के घाट उतारा जा सके।
जांच अधिकारियों के अनुसार, सोनम ने राजा को घने जंगलों में ट्रेकिंग के बहाने ले जाकर एकांत में हत्या की साजिश रची। 22 और 23 मई को पर्यटकों की मौजूदगी के चलते हत्या टल गई, लेकिन बाद में वेइसाडोंग फॉल्स के पास राजा की निर्मम हत्या कर शव को गहरी खाई में फेंक दिया गया।
पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
डीआईजी डेविड एनआर मार्क ने बताया कि सोनम सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट से 8 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है, लेकिन अब एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बता रहे हैं।