दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक को फोन पर धमकी मिलने के बाद शिकायत करने जाना भारी पड़ गया। शिकायत करने गए युवक पर मोहित साहू और उसके साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया। युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय नगर यादव कॉलोनी निवासी आयुष अग्रवाल (उम्र 21 वर्ष), जो कि प्राइवेट काम करता है, को उसके पड़ोसी मोहित साहू ने फोन पर धमकी दी कि वह उसके पिता को मार देगा। इस धमकी के बाद आयुष अपने दोस्तों अनुज, बिट्टू और सूरज के साथ मोहित साहू के घर पहुंचा, जहां उन्हें मोहित की बहन मिली। आयुष ने उससे मोहित की शिकायत की, जिस पर मोहित की बहन ने मोहित को फोन कर बुलाया।
कुछ देर बाद मोहित साहू अपने साथियों शुभम पटैल, गौरव और शिवम के साथ वहां पहुंचा और आयुष के साथ गाली-गलौज करने लगा। जब आयुष ने इसका विरोध किया, तो मोहित, गौरव और शिवम ने उसे पकड़ लिया और शुभम पटैल ने जान से मारने की नीयत से चाकू से आयुष के पेट और बाएं पैर में वार किया। वहीं मोहित साहू ने पास पड़ी ईंट से उसके सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। गौरव और शिवम ने भी हाथ-मुक्कों से उसकी जमकर पिटाई की।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आयुष को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। लार्डगंज थाना पुलिस ने आयुष की शिकायत पर मोहित साहू, शुभम पटैल, गौरव और शिवम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 109, 115(2), 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है और विवेचना प्रारंभ कर दी है।