Jabalpur News: तेज रफ्तार दूध वाहन ने स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र में आज सुबह एक लापरवाह दूध वाहन चालक की वजह से दुर्घटना हो गई, जिसमें कृषि विश्वविद्यालय में पदस्थ एक महिला कर्मी घायल हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब महिला स्कूटी से ड्यूटी के लिए जा रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चेरीताल थाना विजयनगर निवासी श्रीमती शिखा श्रीवास्तव (43 वर्ष), जो कृषि विश्वविद्यालय अधारताल में एफटीए (किसान कॉल सेंटर) के पद पर पदस्थ हैं, रोज की तरह अपनी स्कूटी प्लेजर MP 20 SH 405 से ड्यूटी पर जा रही थीं। सुबह करीब 6 बजे जब वह कृषि नगर मोड़ गेट के पास कार्यालय की ओर मुड़ीं, उसी समय सुहागी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार महिंद्रा बोलेरो (MP 20 GB 4187) ने लापरवाही से उनकी स्कूटी को बाईं ओर से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिखा श्रीवास्तव स्कूटी समेत गिर गईं और कुछ दूरी तक सड़क पर घिसटती चली गईं। इस दुर्घटना में उन्हें हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया।

पीड़िता की शिकायत पर अधारताल पुलिस ने बोलेरो वाहन चालक के खिलाफ धारा 281 और 125(ए) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post