दैनिक सांध्य बन्धु दिल्ली/पहाड़गंज। दिल्ली के पहाड़गंज स्थित अराकशन रोड पर एक होटल में कपल के बीच हुआ विवाद दर्दनाक मोड़ पर पहुंच गया। 8 जून 2025 की सुबह एक युवती का शव होटल के बाथरूम में मिला, जबकि उसका पुरुष साथी मौके से फरार था। सूचना मिलते ही नबी करीम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
चेक-इन के 18 घंटे बाद मिली लाश
पुलिस के अनुसार 31 वर्षीय सचिन और 29 वर्षीय सारिका ने 7 जून को शाम करीब 4:15 बजे होटल में चेक-इन किया था। दोनों ने होटल में अपनी पहचान के दस्तावेज भी जमा किए थे। अगले दिन सुबह करीब 9:47 बजे होटल स्टाफ को शक हुआ जब युवक अकेला बाहर निकल गया और युवती कमरे में नहीं दिखी। जांच के दौरान युवती का शव बाथरूम में मिला।
गला घोंटकर की गई हत्या
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सारिका की गला घोंटकर हत्या की गई थी। हत्या में किसी कपड़े की डोरी या ड्रॉस्ट्रिंग के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रात में पिज्जा-लस्सी और फिर झगड़ा
होटल स्टाफ ने बताया कि रात करीब 6 बजे दोनों ने कमरे में पिज्जा और लस्सी मंगाई थी। इसके कुछ देर बाद कमरे से बहस और चीख-पुकार की हल्की आवाजें भी आईं। पुलिस का कहना है कि शक के चलते आरोपी ने पहले युवती से विवाद किया, फिर उसकी पिटाई की और अंत में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी गिरफ्तार, जुर्म कबूला
हत्या के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने आरोपी सचिन को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूलते हुए बताया कि उसे शक था कि सारिका का किसी और से भी संबंध है। इसी शक ने उसकी सोच और गुस्से को इस कदर जहर बना दिया कि उसने अपनी ही प्रेमिका की जान ले ली।
पुलिस कर रही विस्तृत जांच
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर केस को मजबूत करने में जुटी है।